Navratri Ashtami: नवरात्रि पर मां महागौरी दूर करेंगी नीच के सूर्य का प्रभाव, जानें उपाय | Boldsky

2018-10-15 55

Maa Maharatri is a special form of Maa Shakti. She is the eighth Avatar of Goddess Durga, whose purpose is to enlighten the world and free it from darkness and misery. Legends say that her skin is as white as the Moon and she is also known as Maa Shwetambardhara. #Navratri #NavratriAshtami #MahagauriNavratri

17 अक्टूबर 2018, शारदीय नवरात्रि, तिथि अष्टमी को सूर्य देवता अपने नीच राशि तुला में जा रहे हैं। सूर्य तुला राशि में नीच के माने जाते है। विदित हो कि सूर्य 10 डिग्री तक तुला राशि में नीच के माने जाते हैं। संयोग की बात है कि सूर्य का नक्षत्र उत्तराषाढ़ा का होता और अष्टमी के दिन नक्षत्र भी सूर्य का ही है, जो विशेष महत्वपूर्ण है। जिन जातको की कुंडली में सूर्य नीच के हों, वह इस नवरात्रि अष्टमी वाले दिन माता महागौरी की पूजा करके विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Videos similaires